तुम्हारी दो आंखें न जाने क्या ढूंढते-ढूंढते,
मुझ पर आ कर ठहर गई.
और वोह पल, वोह इक पल,
इक युग बन कर, एक बुत के जैसे वहीं ठहर गया
तुमने जाना कि न जाना,समझा कि न समझा
ये तुम्हीं जानो, तुम्हीं समझो
पर मेरे लिये तो वो इक पल
,ख़्वाब बन कर मेरी पलकों के बीच ठहर गया है.
No comments:
Post a Comment