बेबाक़ हँसी

 ना  कर  रश्क़ मेरी बेबाक़ हँसी पर ऐ मेरे दोस्त, इस हँसी में ना जाने तेरी बद्सलूकी के कितने फसाने छिपाए फिरती हूँ. ना कर गिला इस ख़ामोश हँसी का ,जो लब खुले तो तेरे फ़साने आम होंगे और फिर न जाने कितने हैं,जो बदनाम होंगे. 

Comments

Popular posts from this blog

32 Years of love & reflection: A journey through generational perspective

हथियार उठा लो आज

Operation Sindoor: The Unfinished Sentence of a Nation’s Patience